तुम हुस्न की ख़ुद इक दुनिया हो शायद ये तुम्हें मालूम नहीं
महफ़िल में तुम्हारे आने से हर चीज़ पे नूर आ जाता है
साहिर लुधियानवी
आईना ले के देख ज़रा अपने हुस्न को
आएगी ये बहार-ए-गुलिस्ताँ ख़िज़ाँ में याद
शाह नसीर
टैग:
| हुस्न |
| 2 लाइन शायरी |
चाँद से तुझ को जो दे निस्बत सो बे-इंसाफ़ है
चाँद के मुँह पर हैं छाईं तेरा मुखड़ा साफ़ है
शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम
हुस्न आईना फ़ाश करता है
ऐसे दुश्मन को संगसार करो
शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम
सितम-नवाज़ी-ए-पैहम है इश्क़ की फ़ितरत
फ़ुज़ूल हुस्न पे तोहमत लगाई जाती है
शकील बदायुनी