EN اردو
Judai शायरी | शाही शायरी

Judai

93 शेर

महसूस हो रहा है कि मैं ख़ुद सफ़र में हूँ
जिस दिन से रेल पर मैं तुझे छोड़ने गया

कैफ़ अहमद सिद्दीकी




बस एक ख़ौफ़ था ज़िंदा तिरी जुदाई का
मिरा वो आख़िरी दुश्मन भी आज मारा गया

ख़ालिद मलिक साहिल




नहीं अब कोई ख़्वाब ऐसा तिरी सूरत जो दिखलाए
बिछड़ कर तुझ से किस मंज़िल पर हम तन्हा चले आए

ख़लील-उर-रहमान आज़मी




टुक ख़बर ले कि हर घड़ी हम को
अब जुदाई बहुत सताती है

ख़्वाजा मीर 'दर्द'




की तर्क-ए-मोहब्बत तो लिया दर्द-ए-जिगर मोल
परहेज़ से दिल और भी बीमार पड़ा है

लाला माधव राम जौहर




तुम्हें ख़याल नहीं किस तरह बताएँ तुम्हें
कि साँस चलती है लेकिन उदास चलती है

महबूब ख़िज़ां




दौलत-ए-ग़म भी ख़स-ओ-ख़ाक-ए-ज़माना में गई
तुम गए हो तो मह ओ साल कहाँ ठहरे हैं

महमूद अयाज़