EN اردو
Judai शायरी | शाही शायरी

Judai

93 शेर

आप के बा'द हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है

गुलज़ार




जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ
उस ने सदियों की जुदाई दी है

गुलज़ार




कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूँ
उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की

गुलज़ार




रुके रुके से क़दम रुक के बार बार चले
क़रार दे के तिरे दर से बे-क़रार चले

गुलज़ार




यार को मैं ने मुझे यार ने सोने न दिया
रात भर ताला-ए-बेदार ने सोने न दिया

हैदर अली आतिश




जुदाई की रुतों में सूरतें धुँदलाने लगती हैं
सो ऐसे मौसमों में आइना देखा नहीं करते

हसन अब्बास रज़ा




कुछ ख़बर है तुझे ओ चैन से सोने वाले
रात भर कौन तिरी याद में बेदार रहा

हिज्र नाज़िम अली ख़ान