EN اردو
इश्क शायरी | शाही शायरी

इश्क

422 शेर

ये कार-ए-इश्क़ तो बच्चों का खेल ठहरा है
सो कार-ए-इश्क़ में कोई कमाल क्या करना

हसन अब्बास रज़ा




मोहब्बत में कठिन रस्ते बहुत आसान लगते थे
पहाड़ों पर सुहुलत से चढ़ा करते थे हम दोनों

हसन अब्बासी




वफ़ा परछाईं की अंधी परस्तिश
मोहब्बत नाम है महरूमियों का

हसन अकबर कमाल




इक़रार है कि दिल से तुम्हें चाहते हैं हम
कुछ इस गुनाह की भी सज़ा है तुम्हारे पास

हसरत मोहानी




वफ़ा तुझ से ऐ बेवफ़ा चाहता हूँ
मिरी सादगी देख क्या चाहता हूँ

fealty I seek from you, O my faithless friend
behold my innocence and, see what I intend

हसरत मोहानी




प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है
नए परिंदों को उड़ने में वक़्त तो लगता है

हस्तीमल हस्ती




सुना है ख़्वाब मुकम्मल कभी नहीं होते
सुना है इश्क़ ख़ता है सो कर के देखते हैं

हुमैरा राहत