आप जो कुछ कहें हमें मंज़ूर
नेक बंदे ख़ुदा से डरते हैं
शकील बदायुनी
अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे
बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे
शकील बदायुनी
ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया
Love your sad conclusion makes me weep
Wonder why your mention makes me weep
शकील बदायुनी
अपनों ने नज़र फेरी तो दिल तू ने दिया साथ
दुनिया में कोई दोस्त मिरे काम तो आया
शकील बदायुनी
बात जब है ग़म के मारों को जिला दे ऐ 'शकील'
तू ये ज़िंदा मय्यतें मिट्टी में दाब आया तो क्या
शकील बदायुनी
बदलती जा रही है दिल की दुनिया
नए दस्तूर होते जा रहे हैं
शकील बदायुनी
बे-पिए शैख़ फ़रिश्ता था मगर
पी के इंसान हुआ जाता है
शकील बदायुनी
बे-तअल्लुक़ तिरे आगे से गुज़र जाता है
ये भी इक हुस्न-ए-तलब है तेरे दीवाने का
शकील बदायुनी
बे-तअल्लुक़ तिरे आगे से गुज़र जाता है
ये भी इक हुस्न-ए-तलब है तिरे दीवाने का
शकील बदायुनी