EN اردو
गम शायरी | शाही शायरी

गम

108 शेर

ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़
मुझ को आदत है मुस्कुराने की

अब्दुल हमीद अदम




लज़्ज़त-ए-ग़म तो बख़्श दी उस ने
हौसले भी 'अदम' दिए होते

अब्दुल हमीद अदम




ग़म से निस्बत है जिन्हें ज़ब्त-ए-अलम करते हैं
अश्क को ज़ीनत-ए-दामाँ नहीं होने देते

अबरार किरतपुरी




ग़म से हम सूख जब हुए लकड़ी
दोस्ती का निहाल डाल काट

आबरू शाह मुबारक




ग़म-ए-हबीब नहीं कुछ ग़म-ए-जहाँ से अलग
ये अहल-ए-दर्द ने क्या मसअले उठाए हैं

अबु मोहम्मद सहर




तकमील-ए-आरज़ू से भी होता है ग़म कभी
ऐसी दुआ न माँग जिसे बद-दुआ कहें

अबु मोहम्मद सहर




ख़ामुशी से हुई फ़ुग़ाँ से हुई
इब्तिदा रंज की कहाँ से हुई

अदा जाफ़री