EN اردو
गम शायरी | शाही शायरी

गम

108 शेर

उल्फ़त का है मज़ा कि 'असर' ग़म भी साथ हों
तारीकियाँ भी साथ रहें रौशनी के साथ

असर अकबराबादी




ख़ुदा की देन है जिस को नसीब हो जाए
हर एक दिल को ग़म-ए-जावेदाँ नहीं मिलता

this is a gift from God, the blessed are bestowed
not on every heart is this eternal ache endowed

असर सहबाई




नवाज़ता था हमेशा वो ग़म की दौलत से
और इस ख़ज़ाने से मैं माला माल हो ही गया

अतीक़ इलाहाबादी




एक वो हैं कि जिन्हें अपनी ख़ुशी ले डूबी
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उभरने न दिया

आज़ाद गुलाटी




उसे भी जाते हुए तुम ने मुझ से छीन लिया
तुम्हारा ग़म तो मिरी आरज़ू का ज़ेवर था

आज़ाद गुलाटी




ग़म-ए-हयात ओ ग़म-ए-दोस्त की कशाकश में
हम ऐसे लोग तो रंज-ओ-मलाल से भी गए

अज़ीज़ हामिद मदनी




ग़म-ए-उक़्बा ग़म-ए-दौराँ ग़म-ए-हस्ती की क़सम
और भी ग़म हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा

अज़ीज़ वारसी