EN اردو
4 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

4 लाइन शायरी

446 शेर

सब की नज़रों में हो साक़ी ये ज़रूरी है मगर
सब पे साक़ी की नज़र हो ये ज़रूरी तो नहीं

Each person surely seeks her favour, but
Each person be in her intent, it need not be

ख़ामोश ग़ाज़ीपुरी




शैख़ करता तो है मस्जिद में ख़ुदा को सज्दे
उस के सज्दों में असर हो ये ज़रूरी तो नहीं

In mosques the priest does often kneel and pray
That to his pleading God consent, it need not be

ख़ामोश ग़ाज़ीपुरी




आज नागाह हम किसी से मिले
बा'द मुद्दत के ज़िंदगी से मिले

today I chanced on someone unexpectedly
it was after ages life was face to face with me

ख़ुमार बाराबंकवी




हद से बढ़े जो इल्म तो है जहल दोस्तो
सब कुछ जो जानते हैं वो कुछ जानते नहीं

knowledge, friends, is poisonous, if its in excess
those who, say, know everything, no knowledge do possess

ख़ुमार बाराबंकवी




हैरत है तुम को देख के मस्जिद में ऐ 'ख़ुमार'
क्या बात हो गई जो ख़ुदा याद आ गया

to see you in the mosque KHumaar, is rather strange and odd
what calamity occurred that now you think of God?

ख़ुमार बाराबंकवी




हम भी कर लें जो रौशनी घर में
फिर अंधेरे कहाँ क़याम करें

if I light up my house then say
where will this darkness go and stay

ख़ुमार बाराबंकवी




इक गुज़ारिश है हज़रत-ए-नासेह
आप अब और कोई काम करें

O preacher just one supplication
please find an alternate vocation

ख़ुमार बाराबंकवी