मैं उस के सामने से गुज़रता हूँ इस लिए
तर्क-ए-तअल्लुक़ात का एहसास मर न जाए
it is for this reason, I often pass her by
the pain of our breaking up, may not ever die
फ़ना निज़ामी कानपुरी
साहिल के तमाशाई हर डूबने वाले पर
अफ़्सोस तो करते हैं इमदाद नहीं करते
to a drowning person, they on the shores who stand
do lend their sympathy, but not a helping hand
फ़ना निज़ामी कानपुरी
इतनी पी जाए कि मिट जाए मैं और तू की तमीज़
यानी ये होश की दीवार गिरा दी जाए
the formality of you and I should in wine be drowned
meaning that these barriers of sobriety be downed
फ़रहत शहज़ाद
आए थे हँसते खेलते मय-ख़ाने में 'फ़िराक़'
जब पी चुके शराब तो संजीदा हो गए
we came to the tavern all gay and frolicsome
now having drunk the wine, somber have become
फ़िराक़ गोरखपुरी
अब तो उन की याद भी आती नहीं
कितनी तन्हा हो गईं तन्हाइयाँ
nowadays even her thoughts do not intrude
see how forlorn and lonely is my solitude
फ़िराक़ गोरखपुरी
कह दिया तू ने जो मा'सूम तो हम हैं मा'सूम
कह दिया तू ने गुनहगार गुनहगार हैं हम
if you call me innocent then innocent I be
and if a sinner you proclaim, then sinner surely
फ़िराक़ गोरखपुरी
कोई आया न आएगा लेकिन
क्या करें गर न इंतिज़ार करें
she came not, nor is likely to
save waiting what else can I do
फ़िराक़ गोरखपुरी