जीने वाले क़ज़ा से डरते हैं
ज़हर पी कर दवा से डरते हैं
शकील बदायुनी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
| 2 लाइन शायरी |
जीने वाले क़ज़ा से डरते हैं
ज़हर पी कर दवा से डरते हैं
शकील बदायुनी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
| 2 लाइन शायरी |
काँटों से गुज़र जाता हूँ दामन को बचा कर
फूलों की सियासत से मैं बेगाना नहीं हूँ
शकील बदायुनी
काफ़ी है मिरे दिल की तसल्ली को यही बात
आप आ न सके आप का पैग़ाम तो आया
शकील बदायुनी
काफ़ी है मिरे दिल की तसल्ली को यही बात
आप आ न सके आप का पैग़ाम तो आया
शकील बदायुनी
कभी यक-ब-यक तवज्जोह कभी दफ़अतन तग़ाफ़ुल
मुझे आज़मा रहा है कोई रुख़ बदल बदल कर
शकील बदायुनी
कैसे कह दूँ कि मुलाक़ात नहीं होती है
रोज़ मिलते हैं मगर बात नहीं होती है
शकील बदायुनी