EN اردو
याद शायरी | शाही शायरी

याद

237 शेर

याद भी तेरी मिट गई दिल से
और क्या रह गया है होने को

अबरार अहमद




तमाम रात वो पहलू को गर्म करता रहा
किसी की याद का नश्शा शराब जैसा था

अबरार आज़मी




अभी सहीफ़ा-ए-जाँ पर रक़म भी क्या होगा
अभी तो याद भी बे-साख़्ता नहीं आई

अदा जाफ़री




याद कर के और भी तकलीफ़ होती थी 'अदीम'
भूल जाने के सिवा अब कोई भी चारा न था

अदीम हाशमी




यादों ने उसे तोड़ दिया मार के पत्थर
आईने की ख़ंदक़ में जो परछाईं पड़ी थी

आदिल मंसूरी




ज़रा देर बैठे थे तन्हाई में
तिरी याद आँखें दुखाने लगी

आदिल मंसूरी




ख़बर देती है याद करता है कोई
जो बाँधा है हिचकी ने तार आते आते

अफ़सर इलाहाबादी