उन का ज़िक्र उन की तमन्ना उन की याद
वक़्त कितना क़ीमती है आज कल
her mention, her yearning her memory
O how precious time now seems to me
शकील बदायुनी
रुलाएगी मिरी याद उन को मुद्दतों साहब
करेंगे बज़्म में महसूस जब कमी मेरी
शेख़ इब्राहीम ज़ौक़
टैग:
| याद |
| 2 लाइन शायरी |
तुम भूल कर भी याद नहीं करते हो कभी
हम तो तुम्हारी याद में सब कुछ भुला चुके
शेख़ इब्राहीम ज़ौक़
टैग:
| याद |
| 2 लाइन शायरी |
तुम जिसे याद करो फिर उसे क्या याद रहे
न ख़ुदाई की हो परवा न ख़ुदा याद रहे
शेख़ इब्राहीम ज़ौक़
टैग:
| याद |
| 2 लाइन शायरी |
ये किस अज़ाब में छोड़ा है तू ने इस दिल को
सुकून याद में तेरी न भूलने में क़रार
शोहरत बुख़ारी
जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है
सिकंदर अली वज्द