EN اردو
जुदाई हद से बढ़ी तो विसाल हो ही गया | शाही शायरी
judai had se baDhi to visal ho hi gaya

ग़ज़ल

जुदाई हद से बढ़ी तो विसाल हो ही गया

अतीक़ इलाहाबादी

;

जुदाई हद से बढ़ी तो विसाल हो ही गया
चलो वो आज मिरा हम-ख़याल हो ही गया

नवाज़ता था हमेशा वो ग़म की दौलत से
और इस ख़ज़ाने से मैं माला माल हो ही गया

मैं आदमी हूँ तो हिम्मत न टूटती कैसे
ग़मों के बोझ से आख़िर निढाल हो ही गया

ये और बात कि वो आदमी न बन पाया
मगर ज़माने की ख़ातिर मिसाल हो ही गया

वो आफ़्ताब कि दिन में उरूज था जिस का
हुई जो शाम तो उस का ज़वाल हो ही गया

मैं कारोबार-ए-जहाँ में उलझ गया इतना
कि ख़ुद से मिलना भी अब तो मुहाल हो ही गया