मौत की आरज़ू में दीवाने
उम्र-भर ज़िंदगी से लड़ते हैं
अनीस अब्र
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
फिर अहल-ए-इश्क़ की तख़्लीक़ होती है पहले
जुनूँ की आग में बरसों ख़मीर रहता है
अनीस अब्र
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
तुझ पे जमी हैं सब की नज़रें
तेरी नज़र में कौन रहेगा
अनीस अब्र
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
आप का कोई सफ़र बे-सम्त बे-मंज़िल न हो
ज़िंदगी ऐसी न जीना जिस का मुस्तक़बिल न हो
अनीस देहलवी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
आप की बातों में आ कर खो दिया दिल का सुकूँ
ज़िंदगी में देखिए मेरी बचा कुछ भी नहीं
अनीस देहलवी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
छीन लीं ख़ुशियाँ मिरी आँखों से मेरी नींद भी
ज़िंदगी तू ने मुझे अब तक दिया कुछ भी नहीं
अनीस देहलवी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
जो दिल बाँधे वो जादू जानता है
मिरा महबूब उर्दू जानता है
अनीस देहलवी
टैग:
| उर्दू |
| 2 लाइन शायरी |

