EN اردو
दीदा-ए-तर में कौन रहेगा | शाही शायरी
dida-e-tar mein kaun rahega

ग़ज़ल

दीदा-ए-तर में कौन रहेगा

अनीस अब्र

;

दीदा-ए-तर में कौन रहेगा
डूबते घर में कौन रहेगा

सब ही आधी मौत मरेंगे
रात नगर में कौन रहेगा

तुझ पे जमी हैं सब की नज़रें
तेरी नज़र में कौन रहेगा

जंग करेंगे ये तो बता दो
साथ सिपर में कौन रहेगा

ज़िंदगी जब हो बाइस-ए-वहशत
मौत के डर में कौन रहेगा