बे-हुनर देख न सकते थे मगर देखने आए
देख सकते थे मगर अहल-ए-हुनर देख न पाए
ऐन ताबिश
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
एक बस्ती थी हुई वक़्त के अंदोह में गुम
चाहने वाले बहुत अपने पुराने थे उधर
ऐन ताबिश
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
एक ख़ुश्बू थी जो मल्बूस पे ताबिंदा थी
एक मौसम था मिरे सर पे जो तूफ़ानी था
ऐन ताबिश
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
है एक ही लम्हा जो कहीं वस्ल कहीं हिज्र
तकलीफ़ किसी के लिए आराम किसी का
ऐन ताबिश
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
हर ऐसे-वैसे से क़ुफ़्ल-ए-क़फ़स नहीं खुलता
इस इम्तिहाँ के लिए कुछ हक़ीर होते हैं
ऐन ताबिश
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
इक ज़रा चैन भी लेते नहीं 'ताबिश'-साहब
मुल्क-ए-ग़म से नए फ़रमान निकल आते हैं
ऐन ताबिश
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
इसी क़दर है हयात ओ अजल के बीच का फ़र्क़
ये एक धूप का दरिया वो इक किनारा-ए-शाम
ऐन ताबिश
टैग:
| 2 लाइन शायरी |