EN اردو
बज़्म ख़ाली नहीं मेहमान निकल आते हैं | शाही शायरी
bazm Khaali nahin mehman nikal aate hain

ग़ज़ल

बज़्म ख़ाली नहीं मेहमान निकल आते हैं

ऐन ताबिश

;

बज़्म ख़ाली नहीं मेहमान निकल आते हैं
कुछ तो अफ़्साने मिरी जान निकल आते हैं

रोज़ इक मर्ग का आलम भी गुज़रता है यहाँ
रोज़ जीने के भी सामान निकल आते हैं

सोचता हूँ पर-ए-परवाज़ समेटूँ लेकिन
कितने भूले हुए पैमान निकल आते हैं

याद के सोए हुए क़ाफ़िले जाग उठते हैं
ख़्वाब के कुछ नए उनवान निकल आते हैं

बैठना चाहती है थक के जो वहशत अपनी
कितने ही दश्त-ओ-बयाबान निकल आते हैं

इस्तिआरे हैं जो आँखों से छलक पड़ते हैं
कितने ही अश्क के दीवान निकल आते हैं

इक ज़रा चैन भी लेते नहीं 'ताबिश'-साहब
मुल्क-ए-ग़म से नए फ़रमान निकल आते हैं