उस से हर-दम मोआ'मला है मगर
दरमियाँ कोई सिलसिला ही नहीं
जौन एलिया
वफ़ा इख़्लास क़ुर्बानी मोहब्बत
अब इन लफ़्ज़ों का पीछा क्यूँ करें हम
जौन एलिया
वो जो न आने वाला है ना उस से मुझ को मतलब था
आने वालों से क्या मतलब आते हैं आते होंगे
जौन एलिया
याद आते हैं मोजज़े अपने
और उस के बदन का जादू भी
जौन एलिया
याद उसे इंतिहाई करते हैं
सो हम उस की बुराई करते हैं
जौन एलिया
ज़िंदगी किस तरह बसर होगी
दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में
जौन एलिया
यूँ जो तकता है आसमान को तू
कोई रहता है आसमान में क्या
जौन एलिया
ज़िंदगी एक फ़न है लम्हों को
अपने अंदाज़ से गँवाने का
जौन एलिया
ये वार कर गया है पहलू से कौन मुझ पर
था मैं ही दाएँ बाएँ और मैं ही दरमियाँ था
जौन एलिया