अब तो उस के बारे में तुम जो चाहो वो कह डालो
वो अंगड़ाई मेरे कमरे तक तो बड़ी रूहानी थी
जौन एलिया
आईनों को ज़ंग लगा
अब मैं कैसा लगता हूँ
जौन एलिया
अब नहीं मिलेंगे हम कूचा-ए-तमन्ना में
कूचा-ए-तमन्ना में अब नहीं मिलेंगे हम
जौन एलिया
अब मिरी कोई ज़िंदगी ही नहीं
अब भी तुम मेरी ज़िंदगी हो क्या
जौन एलिया
अब कि जब जानाना तुम को है सभी पर ए'तिबार
अब तुम्हें जानाना मुझ पर ए'तिबार आया तो क्या
जौन एलिया
अब ख़ाक उड़ रही है यहाँ इंतिज़ार की
ऐ दिल ये बाम-ओ-दर किसी जान-ए-जहाँ के थे
जौन एलिया
अब जो रिश्तों में बँधा हूँ तो खुला है मुझ पर
कब परिंद उड़ नहीं पाते हैं परों के होते
जौन एलिया
आख़िरी बात तुम से कहना है
याद रखना न तुम कहा मेरा
जौन एलिया
आज मुझ को बहुत बुरा कह कर
आप ने नाम तो लिया मेरा
जौन एलिया