किस तरफ़ आए किधर भूल पड़े ख़ैर तो है
आज क्या था जो तुम्हें याद हमारी आई
लाला माधव राम जौहर
टैग:
| याद |
| 2 लाइन शायरी |
फिर किसी की बज़्म का आया ख़याल
फिर धुआँ उट्ठा दिल-ए-नाकाम से
महेश चंद्र नक़्श
टैग:
| याद |
| 2 लाइन शायरी |
शाम-ए-हिज्राँ भी इक क़यामत थी
आप आए तो मुझ को याद आया
महेश चंद्र नक़्श
उन का ग़म उन का तसव्वुर उन की याद
कट रही है ज़िंदगी आराम से
महशर इनायती
आप की याद आती रही रात भर
चश्म-ए-नम मुस्कुराती रही रात भर
मख़दूम मुहिउद्दीन
हम फ़रामोश की फ़रामोशी
और तुम याद उम्र भर भूले
मिर्ज़ा अज़फ़री
वही दिन है हमारी ईद का दिन
जो तिरी याद में गुज़रता है
मोहम्मद अली जौहर
टैग:
| याद |
| 2 लाइन शायरी |