कौन डूबेगा किसे पार उतरना है 'ज़फ़र'
फ़ैसला वक़्त के दरिया में उतर कर होगा
अहमद ज़फ़र
टैग:
| वक्त |
| 2 लाइन शायरी |
'अख़्तर' गुज़रते लम्हों की आहट पे यूँ न चौंक
इस मातमी जुलूस में इक ज़िंदगी भी है
अख़्तर होशियारपुरी
गुज़रते वक़्त ने क्या क्या न चारा-साज़ी की
वगरना ज़ख़्म जो उस ने दिया था कारी था
अख़्तर होशियारपुरी
वक़्त अब दस्तरस में है 'अख़्तर'
अब तो मैं जिस जहान तक हो आऊँ
अख़्तर उस्मान
टैग:
| वक्त |
| 2 लाइन शायरी |
रोके से कहीं हादसा-ए-वक़्त रुका है
शोलों से बचा शहर तो शबनम से जला है
अली अहमद जलीली
टैग:
| वक्त |
| 2 लाइन शायरी |
सुब्ह होती है शाम होती है
उम्र यूँही तमाम होती है
अमीरुल्लाह तस्लीम
वक़्त जब करवटें बदलता है
फ़ित्ना-ए-हश्र साथ चलता है
अनवर साबरी
टैग:
| वक्त |
| 2 लाइन शायरी |