अपने पहले मकान तक हो आऊँ
मैं ज़रा आसमान तक हो आऊँ
कोई पैकर पुकारता है मुझे
सामने की चटान तक हो आऊँ
झड़ता जाता है जिस्म रोज़-ब-रोज़
कूज़ा-गर की दुकान तक हो आऊँ
सेहर-ए-तशकीक! अब रिहाई दे
मैं कोई दम गुमान तक हो आऊँ
वक़्त अब दस्तरस में है 'अख़्तर'
अब तो मैं जिस जहान तक हो आऊँ
ग़ज़ल
अपने पहले मकान तक हो आऊँ
अख़्तर उस्मान