EN اردو
इश्क शायरी | शाही शायरी

इश्क

422 शेर

कोई फूल सा हाथ काँधे पे था
मिरे पाँव शो'लों पे जलते रहे

बशीर बद्र




कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता

she would have had compulsions surely
faithless without cause no one can be

बशीर बद्र




महक रही है ज़मीं चाँदनी के फूलों से
ख़ुदा किसी की मोहब्बत पे मुस्कुराया है

बशीर बद्र




मैं चाहता हूँ कि तुम ही मुझे इजाज़त दो
तुम्हारी तरह से कोई गले लगाए मुझे

बशीर बद्र




मैं हर हाल में मुस्कुराता रहूँगा
तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ होगी

बशीर बद्र




मैं जब सो जाऊँ इन आँखों पे अपने होंट रख देना
यक़ीं आ जाएगा पलकों तले भी दिल धड़कता है

बशीर बद्र




मैं ने दिन रात ख़ुदा से ये दुआ माँगी थी
कोई आहट न हो दर पर मिरे जब तू आए

बशीर बद्र