EN اردو
दिल शायरी | शाही शायरी

दिल

292 शेर

दिल की वीरानी का क्या मज़कूर है
ये नगर सौ मर्तबा लूटा गया

why even mention of the heart's deserted state
this city's been looted a hundred times to date

मीर तक़ी मीर




किसू से दिल नहीं मिलता है या रब
हुआ था किस घड़ी उन से जुदा मैं

मीर तक़ी मीर




दिल में इक इज़्तिराब बाक़ी है
ये निशान-ए-शबाब बाक़ी है

मिर्ज़ा मोहम्मद तक़ी हवस




दर्द-ए-दिल क्या बयाँ करूँ 'रश्की'
उस को कब ए'तिबार आता है

मोहम्मद अली ख़ाँ रश्की




कुछ तो इस दिल को सज़ा दी जाए
उस की तस्वीर हटा दी जाए

मोहम्मद अल्वी




मुद्दत के ब'अद आज उसे देख कर 'मुनीर'
इक बार दिल तो धड़का मगर फिर सँभल गया

मुनीर नियाज़ी




दिल तो मेरा उदास है 'नासिर'
शहर क्यूँ साएँ साएँ करता है

नासिर काज़मी