EN اردو
4 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

4 लाइन शायरी

446 शेर

उस से मत कहना मिरी बे-सर-ओ-सामानी तक
वो न आ जाए कहीं मिरी परेशानी तक

Do not even mention my penury to him
Lest he reaches the crux of my problems

इन्दिरा वर्मा




वक़्त ख़ामोश है टूटे हुए रिश्तों की तरह
वो भला कैसे मिरे दिल की ख़बर पाएगा

Time, like snagged relationships,is silent
I wonder how he will find news of me

इन्दिरा वर्मा




यही फ़साना रहा है जुनूँ के सहरा में
कभी फ़िराक़ के क़िस्से कभी विसाल की बात

It has always been so in the desert of mad longing
sometimes the legends of partings, sometimes the talk of meeting

इन्दिरा वर्मा




ये कैसी वक़्त ने बदली है करवट
फ़रेब-ए-ज़िंदगी है और मैं हूँ

How time has changed with the tide
There is the deceit of Life, and there's me

इन्दिरा वर्मा




ये रौशनी तिरे कमरे में ख़ुद नहीं आई
शम्अ का जिस्म पिघलने के बाद आई है

This light didn't appear in your room on its own
It has come after burning the body of the candle

इन्दिरा वर्मा




ज़िंदगी आज तेरा लुत्फ़ ओ करम
कम अगर है तो आज कम ही सही

Look at my self-respect even in love
So what if I have my head axed for not bowing

इन्दिरा वर्मा




क़ुव्वत-ए-तामीर थी कैसी ख़स-ओ-ख़ाशाक में
आँधियाँ चलती रहीं और आशियाँ बनता गया

such power of purpose suffuses twigs and blades of grass
the nest goes on being built although storms constantly harass

जाँ निसार अख़्तर