EN اردو
तिरे ख़याल का चर्चा तिरे ख़याल की बात | शाही शायरी
tere KHayal ka charcha tere KHayal ki baat

ग़ज़ल

तिरे ख़याल का चर्चा तिरे ख़याल की बात

इन्दिरा वर्मा

;

तिरे ख़याल का चर्चा तिरे ख़याल की बात
शब-ए-फ़िराक़ में पैहम रही विसाल की बात

Thinking of you, talking about thoughts about you,
The Night of Separation is seamless with the talk of union

तुम अपनी चारागरी को न फिर करो रुस्वा
हमारे हाल पे छोड़ो हमारे हाल की बात

Don't bring shame to your powers of healing
Leave it to us to deal with our own state

कमाँ सी अबरू का आलम अजीब है देखो
फ़लक के चाँद से बेहतर है उस हिलाल की बात

See, the brow like an arched bow is an amazing sight
Its luminosity is greater than the new moon in the skies

यही फ़साना रहा है जुनूँ के सहरा में
कभी फ़िराक़ के क़िस्से कभी विसाल की बात

It has always been so in the desert of mad longing
sometimes the legends of partings, sometimes the talk of meeting

बहार आई तो खुल कर कहा है फूलों ने
ये किस ने छेड़ दी गुलशन में फिर जमाल की बात

With the coming of spring, flowers have burst into speech
Who has again spread this tale of beauty in the garden

तू अपने आप में तन्हा है मेरी नज़रों में
कहाँ से ढूँड के लाऊँ तिरे मिसाल की बात

You alone are the only one in my eyes
Where shall I find another one like you

बिना तलब के अता कर रहा है वो मुझ को
लबों पे मेरे न आए कभी सवाल की बात

Wiithout asking, he grants me gifts
Never should a request ever arise on my lips