EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

ज़िंदगी मुझ को मिरी नज़रों में शर्मिंदा न कर
मर चुका है जो बहुत पहले उसे ज़िंदा न कर

अक़ील शादाब




नज़र गुम हो गई जल्वों में 'आरिफ़'
अँधेरा कर दिया है रौशनी ने

आरिफ़ अब्बासी




फूँक कर मैं ने आशियाने को
रौशनी बख़्श दी ज़माने को

आरिफ़ अब्बासी




चाँद मेरे घर में उतरा था कहीं डूबा न था
ऐ मिरे सूरज अभी आना तिरा अच्छा न था

आरिफ़ अब्दुल मतीन




हमीं ने रास्तों की ख़ाक छानी
हमीं आए हैं तेरे पास चल के

आरिफ़ अब्दुल मतीन




कभी ख़याल के रिश्तों को भी टटोल के देख
मैं तुझ से दूर सही तुझ से कुछ जुदा भी नहीं

आरिफ़ अब्दुल मतीन




था ए'तिमाद-ए-हुस्न से तू इस क़दर तही
आईना देखने का तुझे हौसला न था

आरिफ़ अब्दुल मतीन