वो तिरे नसीब की बारिशें किसी और छत पे बरस गईं
दिल-ए-बे-ख़बर मिरी बात सुन उसे भूल जा उसे भूल जा
अमजद इस्लाम अमजद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ये जो हासिल हमें हर शय की फ़रावानी है
ये भी तो अपनी जगह एक परेशानी है
अमजद इस्लाम अमजद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
धुल जाते हैं इक दिन आख़िर जैसे भी हों दाग़
मन का मैल और मैली चादर धो सकता है कौन
अमजद शहज़ाद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
तुझ से मिरा मुआमला होता ब-राह-ए-रास्त
ये इश्क़ दरमियान न होता तो ठीक था
अमजद शहज़ाद
एक दरवेश को तिरी ख़ातिर
सारी बस्ती से इश्क़ हो गया है
अम्मार इक़बाल
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
एक ही बात मुझ में अच्छी है
और मैं बस वही नहीं करता
अम्मार इक़बाल
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
कैसा मुझ को बना दिया 'अम्मार'
कौन सा रंग भर गए मुझ में
अम्मार इक़बाल
टैग:
| 2 लाइन शायरी |

