मुसाफ़िरों से मोहब्बत की बात कर लेकिन
मुसाफ़िरों की मोहब्बत का ए'तिबार न कर
उमर अंसारी
तारी है हर तरफ़ जो ये आलम सुकूत का
तूफ़ाँ का पेश-ख़ेमा समझ ख़ामुशी नहीं
उमर अंसारी
उस इक दिए से हुए किस क़दर दिए रौशन
वो इक दिया जो कभी बाम-ओ-दर में तन्हा था
उमर अंसारी
उस इक दिए से हुए किस क़दर दिए रौशन
वो इक दिया जो कभी बाम-ओ-दर में तन्हा था
उमर अंसारी
उठा ये शोर वहीं से सदाओं का क्यूँ-कर
वो आदमी तो सुना अपने घर में तन्हा था
उमर अंसारी
वही दिया कि थीं आजिज़ हवाएँ जिन से 'उमर'
किसी के फिर न जलाए जला बुझा ऐसा
उमर अंसारी
वही दिया कि थीं आजिज़ हवाएँ जिन से 'उमर'
किसी के फिर न जलाए जला बुझा ऐसा
उमर अंसारी