कहीं भी ताइर-ए-आवारा हो मगर तय है
जिधर कमाँ है उधर जाएगा कभी न कभी
सय्यद अमीन अशरफ़
कहीं पे दस्त-ए-निगारीं कहीं लब-ए-ल'अलीं
वो सोते सोते मिरी नींद का उचट जाना
सय्यद अमीन अशरफ़
कहीं पे दस्त-ए-निगारीं कहीं लब-ए-ल'अलीं
वो सोते सोते मिरी नींद का उचट जाना
सय्यद अमीन अशरफ़
किसी से इश्क़ हो जाने को अफ़्साना नहीं कहते
कि अफ़्साने मता-ए-कूचा-ओ-बाज़ार होते हैं
सय्यद अमीन अशरफ़
लज़्ज़त-ए-दीद ख़ुदा जाने कहाँ ले जाए
आँख होती है तो होता नहीं क़ाबू दिल पर
सय्यद अमीन अशरफ़
लज़्ज़त-ए-दीद ख़ुदा जाने कहाँ ले जाए
आँख होती है तो होता नहीं क़ाबू दिल पर
सय्यद अमीन अशरफ़
मैं देखता हूँ फ़राज़-ए-जुनूँ से दुनिया को
कि सहल भी नहीं शायान-ए-आरज़ू होना
सय्यद अमीन अशरफ़