क्या मौसमों के टूटते रिश्तों का ख़ौफ़ है
शीशे सजा लिए हैं सभी ने दुकान पर
सय्यद अारिफ़
देख कर काली घटा अहल-ए-क़फ़स
और क्या करते तड़प कर रह गए
सय्यद बासित हुसैन माहिर लखनवी
दिल की हर बात कह गए आँसू
गिर के आँखों से रह गए आँसू
सय्यद बासित हुसैन माहिर लखनवी
दिल की हर बात कह गए आँसू
गिर के आँखों से रह गए आँसू
सय्यद बासित हुसैन माहिर लखनवी
हमें तो याद नहीं कोई लम्हा-ए-इशरत
कभी तुम्हीं ने किसी दिन हँसा दिया होगा
सय्यद बासित हुसैन माहिर लखनवी
कमर बाँधो मुक़द्दर के सहारे बैठने वालो
शिकस्त-ए-रज़्म से राहों का पेच-ओ-ख़म न बदलेगा
सय्यद बासित हुसैन माहिर लखनवी
कमर बाँधो मुक़द्दर के सहारे बैठने वालो
शिकस्त-ए-रज़्म से राहों का पेच-ओ-ख़म न बदलेगा
सय्यद बासित हुसैन माहिर लखनवी