EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

कहते थे तुझी को जान अपनी
और तेरे बग़ैर भी जिए हैं

सय्यद आबिद अली आबिद




कोई बरसा न सर-ए-किश्त-ए-वफ़ा
कितने बादल गुहर-अफ़शाँ गुज़रे

सय्यद आबिद अली आबिद




कोई बरसा न सर-ए-किश्त-ए-वफ़ा
कितने बादल गुहर-अफ़शाँ गुज़रे

सय्यद आबिद अली आबिद




कुछ एहतिराम भी कर ग़म की वज़्अ'-दारी का
गिराँ है अर्ज़-ए-तमन्ना तो बार बार न कर

सय्यद आबिद अली आबिद




मेरा जीना है सेज काँटों की
उन के मरने का नाम ताज-महल

सय्यद आबिद अली आबिद




मेरा जीना है सेज काँटों की
उन के मरने का नाम ताज-महल

सय्यद आबिद अली आबिद




मेरे जीने का ये उस्लूब पता देता है
कि अभी इश्क़ में कुछ काम हैं करने वाले

सय्यद आबिद अली आबिद