EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

फ़ासला रख के भी क्या हासिल हुआ
आज भी उस का ही कहलाता हूँ मैं

शारिक़ कैफ़ी




फ़ैसले औरों के करता हूँ
अपनी सज़ा कटती रहती है

शारिक़ कैफ़ी




गुफ़्तुगू कर के परेशाँ हूँ कि लहजे में तिरे
वो खुला-पन है कि दीवार हुआ जाता है

शारिक़ कैफ़ी




गुफ़्तुगू कर के परेशाँ हूँ कि लहजे में तिरे
वो खुला-पन है कि दीवार हुआ जाता है

शारिक़ कैफ़ी




हैं अब इस फ़िक्र में डूबे हुए हम
उसे कैसे लगे रोते हुए हम

शारिक़ कैफ़ी




हो सबब कुछ भी मिरे आँख बचाने का मगर
साफ़ कर दूँ कि नज़र कम नहीं आता है मुझे

शारिक़ कैफ़ी




जैसे ये मेज़ मिट्टी का हाथी ये फूल
एक कोने में हम भी हैं रक्खे हुए

शारिक़ कैफ़ी