ज़बाँ मिली भी तो किस वक़्त बे-ज़बानों को
सुनाने के लिए जब कोई दास्ताँ न रही
शहरयार
ज़ख़्मों को रफ़ू कर लें दिल शाद करें फिर से
ख़्वाबों की कोई दुनिया आबाद करें फिर से
शहरयार
ज़ख़्मों को रफ़ू कर लें दिल शाद करें फिर से
ख़्वाबों की कोई दुनिया आबाद करें फिर से
शहरयार
ज़िंदगी जैसी तवक़्क़ो थी नहीं कुछ कम है
हर घड़ी होता है एहसास कहीं कुछ कम है
शहरयार
आँख उठा के मेरी सम्त अहल-ए-नज़र न देख पाए
आँख न हो तो किस क़दर सहल है देखना मुझे
शहज़ाद अहमद
आँख उठा के मेरी सम्त अहल-ए-नज़र न देख पाए
आँख न हो तो किस क़दर सहल है देखना मुझे
शहज़ाद अहमद
आँखें न खुलें नूर के सैलाब में मेरी
हो रौशनी इतनी कि अंधेरा नज़र आए
शहज़ाद अहमद