EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

आईना चुपके से मंज़र वो चुरा लेता है
तू सजाता है बदन जब कभी उर्यानी से

सरफ़राज़ नवाज़




बदन-सराए में ठहरा हुआ मुसाफ़िर हूँ
चुका रहा हूँ किराया मैं चंद साँसों का

सरफ़राज़ नवाज़




बे-सदा सी किसी आवाज़ के पीछे पीछे
चलते चलते मैं बहुत दूर निकल जाता हूँ

सरफ़राज़ नवाज़




हम अपने शहर से हो कर उदास आए थे
तुम्हारे शहर से हो कर उदास जाना था

सरफ़राज़ नवाज़




हम अपने शहर से हो कर उदास आए थे
तुम्हारे शहर से हो कर उदास जाना था

सरफ़राज़ नवाज़




इश्क़ अदब है तो अपने आप आए
गर सबक़ है तो फिर पढ़ा मुझ को

सरफ़राज़ नवाज़




ख़ुदा करे कि वही बात उस के दिल में हो
जो बात कहने की हिम्मत जुटा रहा हूँ मैं

सरफ़राज़ नवाज़