दुश्मनों से प्यार होता जाएगा
दोस्तों को आज़माते जाइए
ख़ुमार बाराबंकवी
दूसरों पर अगर तब्सिरा कीजिए
सामने आइना रख लिया कीजिए
ख़ुमार बाराबंकवी
ग़म है न अब ख़ुशी है न उम्मीद है न यास
सब से नजात पाए ज़माने गुज़र गए
ख़ुमार बाराबंकवी
आज नागाह हम किसी से मिले
बा'द मुद्दत के ज़िंदगी से मिले
today I chanced on someone unexpectedly
it was after ages life was face to face with me
ख़ुमार बाराबंकवी
हाथ उठता नहीं है दिल से 'ख़ुमार'
हम उन्हें किस तरह सलाम करें
ख़ुमार बाराबंकवी
हद से बढ़े जो इल्म तो है जहल दोस्तो
सब कुछ जो जानते हैं वो कुछ जानते नहीं
knowledge, friends, is poisonous, if its in excess
those who, say, know everything, no knowledge do possess
ख़ुमार बाराबंकवी
हैरत है तुम को देख के मस्जिद में ऐ 'ख़ुमार'
क्या बात हो गई जो ख़ुदा याद आ गया
to see you in the mosque KHumaar, is rather strange and odd
what calamity occurred that now you think of God?
ख़ुमार बाराबंकवी
हम भी कर लें जो रौशनी घर में
फिर अंधेरे कहाँ क़याम करें
if I light up my house then say
where will this darkness go and stay
ख़ुमार बाराबंकवी
हम पे गुज़रा है वो भी वक़्त 'ख़ुमार'
जब शनासा भी अजनबी से मिले
ख़ुमार बाराबंकवी