अपने मन में डूब कर पा जा सुराग़-ए-ज़ि़ंदगी
तू अगर मेरा नहीं बनता न बन अपना तो बन
अल्लामा इक़बाल
आगही कर्ब वफ़ा सब्र तमन्ना एहसास
मेरे ही सीने में उतरे हैं ये ख़ंजर सारे
बशीर फ़ारूक़ी
उम्र जो बे-ख़ुदी में गुज़री है
बस वही आगही में गुज़री है
गुलज़ार देहलवी
तिरा वस्ल है मुझे बे-ख़ुदी तिरा हिज्र है मुझे आगही
तिरा वस्ल मुझ को फ़िराक़ है तिरा हिज्र मुझ को विसाल है
जलालुद्दीन अकबर
'सौदा' जो बे-ख़बर है वही याँ करे है ऐश
मुश्किल बहुत है उन को जो रखते हैं आगही
मोहम्मद रफ़ी सौदा
टैग:
| Aagahi |
| 2 लाइन शायरी |