EN اردو
उम्र जो बे-ख़ुदी में गुज़री है | शाही शायरी
umr jo be-KHudi mein guzri hai

ग़ज़ल

उम्र जो बे-ख़ुदी में गुज़री है

गुलज़ार देहलवी

;

उम्र जो बे-ख़ुदी में गुज़री है
बस वही आगही में गुज़री है

कोई मौज-ए-नसीम से पूछे
कैसी आवारगी में गुज़री है

उन की भी रह सकी न दाराई
जिन की अस्कंदरी में गुज़री है

आसरा उन की रहबरी ठहरी
जिन की ख़ुद रहज़नी में गुज़री है

आस के जुगनुओ सदा किस की
ज़िंदगी रौशनी में गुज़री है

हम-नशीनी पे फ़ख़्र कर नादाँ
सोहबत-ए-आदमी में गुज़री है

यूँ तो शायर बहुत से गुज़रे हैं
अपनी भी शायरी में गुज़री है

मीर के बाद ग़ालिब ओ इक़बाल
इक सदा, इक सदी में गुज़री है