EN اردو
दुनिया शायरी | शाही शायरी

दुनिया

68 शेर

दाएम आबाद रहेगी दुनिया
हम न होंगे कोई हम सा होगा

नासिर काज़मी




बस हम दोनों ज़िंदा हैं
बाक़ी दुनिया फ़ानी है

नज़ीर क़ैसर




दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है
मिल जाए तो मिट्टी है खो जाए तो सोना है

निदा फ़ाज़ली




जितनी बुरी कही जाती है उतनी बुरी नहीं है दुनिया
बच्चों के स्कूल में शायद तुम से मिली नहीं है दुनिया

निदा फ़ाज़ली




मैं भी तू भी यात्री चलती रुकती रेल
अपने अपने गाँव तक सब का सब से मेल

निदा फ़ाज़ली




इक नज़र का फ़साना है दुनिया
सौ कहानी है इक कहानी से

नुशूर वाहिदी




दुनिया में हम रहे तो कई दिन प इस तरह
दुश्मन के घर में जैसे कोई मेहमाँ रहे

I did stay in this world but twas in such a way
a guest who in the house of his enemy does stay

क़ाएम चाँदपुरी