EN اردو
दिल शायरी | शाही शायरी

दिल

292 शेर

फिरते हुए किसी की नज़र देखते रहे
दिल ख़ून हो रहा था मगर देखते रहे

असर लखनवी




जिस्म पाबंद-ए-गुल सही 'आबिद'
दिल मगर वहशतों की बस्ती है

असग़र आबिद




दिल की जागीर में मेरा भी कोई हिस्सा रख
मैं भी तेरा हूँ मुझे भी तो कहीं रहना है

अशफ़ाक़ हुसैन




दिल वो सहरा है जहाँ हसरत-ए-साया भी नहीं
दिल वो दुनिया है जहाँ रंग है रानाई है

अता शाद




हम को न मिल सका तो फ़क़त इक सुकून-ए-दिल
ऐ ज़िंदगी वगरना ज़माने में क्या न था

आज़ाद अंसारी




यादों की महफ़िल में खो कर
दिल अपना तन्हा तन्हा है

आज़ाद गुलाटी




ख़ूँ हुआ दिल कि पशीमान-ए-सदाक़त है वफ़ा
ख़ुश हुआ जी कि चलो आज तुम्हारे हुए लोग

अज़ीज़ हामिद मदनी