ज़िंदगी आईना है आईना-आराई है
अजनबी भी है वही जिस से शनासाई है
संग-दिल सामने आता है तो ये सोचता हूँ
आरज़ू हुस्न की दीवार से टकराई है
आज की रात भी करता है कोई कुफ़्र की बात
चाँद के फूल में शबनम की शराब आई है
किस को इस दौर में है फ़ुर्सत-ए-इश्क़-ए-ख़ूबाँ
आग तेरे लब ओ रुख़्सार ने बरसाई है
तू नहीं है तो हर इक जुरआ-ए-महताब-सिफ़त
याद की आँख से टपकी हुई तन्हाई है
दिल वो सहरा है जहाँ हसरत-ए-साया भी नहीं
दिल वो दुनिया है जहाँ रंग है रानाई है
ग़ज़ल
ज़िंदगी आईना है आईना-आराई है
अता शाद