उस से कुछ ख़ास तअल्लुक़ भी नहीं है अपना
मैं परेशान हुआ जिस की परेशानी पर
दिलावर अली आज़र
उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना
ये भी कहना कि मिरी ईद मुबारक कर दे
दिलावर अली आज़र
वही सितारा-नुमा इक चराग़ है 'आज़र'
मिरा ख़याल था निकलेगा ताक़ से कुछ और
दिलावर अली आज़र
ऐ इंक़लाब-ए-नौ के उजाले कहाँ है तू
सड़कों पे मेरे शहर की कब तक धुआँ रहे
दिलकश सागरी
अबस इल्ज़ाम मत दो मुश्किलात-ए-राह को 'राही'
तुम्हारे ही इरादे में कमी मालूम होती है
दिवाकर राही
अगर ऐ नाख़ुदा तूफ़ान से लड़ने का दम-ख़म है
इधर कश्ती न ले आना यहाँ पानी बहुत कम है
दिवाकर राही
अगर मौजें डुबो देतीं तो कुछ तस्कीन हो जाती
किनारों ने डुबोया है मुझे इस बात का ग़म है
दिवाकर राही

