EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

सब अपने अपने तरीक़े से भीक माँगते हैं
कोई ब-नाम-ए-मोहब्बत कोई ब-जामा-ए-इश्क़

आबिद वदूद




सर पर गिरे मकान का मलबा ही रख लिया
दुनिया के क़ीमती सर-ओ-सामान से गए

आबिद वदूद




शहर ये सायों का है इस में बनी-आदम कहाँ
अब किसी सूरत यहाँ इंसान होना चाहिए

आबिद वदूद




तिरे हाथों में है तिरी क़िस्मत
तिरी इज़्ज़त तिरे ही काम से है

आबिद वदूद




यज़ीद-ए-वक़्त ने अब के लगाई है क़दग़न
कि भूल कर भी न गाए कोई तराना-ए-इश्क़

आबिद वदूद




सोचता हूँ कुछ अमल करता हूँ कुछ
मुझ में कोई दूसरा मौजूद है

अबरार आबिद




भर लाए हैं हम आँख में रखने को मुक़ाबिल
इक ख़्वाब-ए-तमन्ना तिरी ग़फ़लत के बराबर

अबरार अहमद