EN اردو
न घर सुकून-कदा है न कारख़ाना-ए-इश्क़ | शाही शायरी
na ghar sukun-kada hai na karKHana-e-ishq

ग़ज़ल

न घर सुकून-कदा है न कारख़ाना-ए-इश्क़

आबिद वदूद

;

न घर सुकून-कदा है न कारख़ाना-ए-इश्क़
मगर ये हम हैं कि लिखते रहे हैं नामा-ए-इश्क़

बहुत से नाम थे अब कोई याद आता नहीं
हमारे दिल में रहा दफ़्न इक ख़ज़ाना-ए-इश्क़

सब अपने अपने तरीक़े से भीक माँगते हैं
कोई ब-नाम-ए-मोहब्बत कोई ब-जामा-ए-इश्क़

तुम्ही पे क्या कि हम अब ख़ुद पे भी नहीं खुलते
तो क्या ये कम है कि हम पर खुला फ़साना-ए-इश्क़

कई ज़माने गए और बदल गया सब कुछ
मगर कभी नहीं बदला तिरा ज़माना-ए-इश्क़

सुलगते रहने की लज़्ज़त उसे कहाँ मा'लूम
कि जब तलक कोई बनता नहीं निशाना-ए-इश्क़

उसे फिर अपनी ख़बर भी नहीं रही 'आबिद'
लगा है जिस को भी इक बार ताज़ियाना-ए-इश्क़