EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

कुछ नहीं दे रहा सुझाई हमें
इस क़दर रौशनी का क्या कीजे

अज़हर फ़राग़




महसूस कर लिया था भँवर की थकान को
यूँही तो ख़ुद को रक़्स पे माइल नहीं किया

अज़हर फ़राग़




मैं जानता हूँ मुझे मुझ से माँगने वाले
पराई चीज़ का जो लोग हाल करते हैं

अज़हर फ़राग़




मंज़र-ए-शाम-ए-ग़रीबाँ है दम-ए-रुख़्सत-ए-ख़्वाब
ताज़िए की तरह उट्ठा है कोई बिस्तर से

अज़हर फ़राग़




मेरी नुमू है तेरे तग़ाफ़ुल से वाबस्ता
कम बारिश भी मुझ को काफ़ी हो सकती है

अज़हर फ़राग़




तेरी शर्तों पे ही करना है अगर तुझ को क़ुबूल
ये सुहुलत तो मुझे सारा जहाँ देता है

अज़हर फ़राग़




तेज़ आँधी में ये भी काफ़ी है
पेड़ तस्वीर में बचा लिया जाए

अज़हर फ़राग़