हाए वो भीगा रेशमी पैकर
तौलिया खुरदुरा लगे जिस को
अज़हर फ़राग़
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
हम अपनी नेकी समझते तो हैं तुझे लेकिन
शुमार नामा-ए-आमाल में नहीं करते
अज़हर फ़राग़
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
हमारे ज़ाहिरी अहवाल पर न जा हम लोग
क़याम अपने ख़द-ओ-ख़ाल में नहीं करते
अज़हर फ़राग़
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
इज़ाला हो गया ताख़ीर से निकलने का
गुज़र गई है सफ़र में मिरे क़याम की शाम
अज़हर फ़राग़
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ख़तों को खोलती दीमक का शुक्रिया वर्ना
तड़प रही थी लिफ़ाफ़ों में बे-ज़बानी पड़ी
अज़हर फ़राग़
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ख़ुद पर हराम समझा समर के हुसूल को
जब तक शजर को छाँव के क़ाबिल नहीं किया
अज़हर फ़राग़
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
किसी बदन की सयाहत निढाल करती है
किसी के हाथ का तकिया थकान खींचता है
अज़हर फ़राग़
टैग:
| 2 लाइन शायरी |

