अबस ढूँडा किए हम ना-ख़ुदाओं को सफ़ीनों में
वो थे आसूदा-ए-साहिल मिले साहिल-नशीनों में
अब्दुल रहमान बज़्मी
छलक जाती है अश्क-ए-गर्म बन कर मेरी आँखों से
ठहरती ही नहीं सहबा-ए-दर्द इन आबगीनों में
अब्दुल रहमान बज़्मी
था किसी गुम-कर्दा-ए-मंज़िल का नक़्श-ए-बे-सबात
जिस को मीर-ए-कारवाँ का नक़्श-ए-पा समझा था में
अब्दुल रहमान बज़्मी
अँधेरी रात को मैं रोज़-ए-इश्क़ समझा था
चराग़ तू ने जलाया तो दिल बुझा मेरा
अब्दुल रहमान एहसान देहलवी
आँखें मिरी फूटें तिरी आँखों के बग़ैर आह
गर मैं ने कभी नर्गिस-ए-बीमार को देखा
अब्दुल रहमान एहसान देहलवी
आग इस दिल-लगी को लग जाए
दिल-लगी आग फिर लगाने लगी
अब्दुल रहमान एहसान देहलवी
आह-ए-पेचाँ अपनी ऐसी है कि जिस के पेच को
पेचवाँ नीचा भी तेरा देख कर ख़म खाए है
अब्दुल रहमान एहसान देहलवी