EN اردو
तुझ को अग़राज़-ए-जहाँ से मावरा समझा था मैं | शाही शायरी
tujhko aghraaz-e-jahan se mawara samjha tha main

ग़ज़ल

तुझ को अग़राज़-ए-जहाँ से मावरा समझा था मैं

अब्दुल रहमान बज़्मी

;

तुझ को अग़राज़-ए-जहाँ से मावरा समझा था मैं
पैकर-ए-इख़्लास तस्वीर-ए-वफ़ा समझा था मैं

जब लिया नाम-ए-ख़ुदा कश्ती किनारे लग गई
जाने किस किस बुल-हवस को नाख़ुदा समझा था मैं

था किसी ज़ालिम का अपना मुद्दअा-ए-ज़िंदगी
जिस को अपनी ज़िंदगी का मुद्दआ समझा था मैं

था किसी गुम-कर्दा-ए-मंज़िल का नक़्श-ए-बे-सबात
जिस को मीर-ए-कारवाँ का नक़्श-ए-पा समझा था में

इंतिहा-ए-यास में अब क्या कहूँ? किस से कहूँ?
इब्तिदा-ए-शौक़ में किस किस को क्या समझा था मैं

आ गया जब आ गया उन को ख़याल-ए-इल्तिफ़ात
अपने शौक़-ए-दिल को 'बज़्मी' ना-रसा समझा था मैं