EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

थक के बैठे हो दर-ए-सौम'अ पर क्या 'अनवर'
दो-क़दम और कि ये ख़ाना-ए-ख़ुम्मार रहा

अनवर देहलवी




उन से हम लौ लगाए बैठे हैं
आग दिल में दबाए बैठे हैं

अनवर देहलवी




वो जो गर्दन झुकाए बैठे हैं
हश्र क्या क्या उठाए बैठे हैं

अनवर देहलवी




ये दिल का कर्ब लबों तक कभी न आएगा
मिरे लिए ये ख़मोशी का इर्तिक़ा ही सही

अनवार फ़िरोज़




अब नाम नहीं काम का क़ाएल है ज़माना
अब नाम किसी शख़्स का रावन न मिलेगा

अनवर जलालपुरी




चाहो तो मिरी आँखों को आईना बना लो
देखो तुम्हें ऐसा कोई दर्पन न मिलेगा

अनवर जलालपुरी




कोई पूछेगा जिस दिन वाक़ई ये ज़िंदगी क्या है
ज़मीं से एक मुट्ठी ख़ाक ले कर हम उड़ा देंगे

अनवर जलालपुरी