EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

आज तुझ याद ने ऐ दिलबर-ए-शीरीं-हरकात
आह को दिल के उपर तेशा-ए-फ़रहाद किया

वली मोहम्मद वली




आज तुझ याद ने ऐ दिलबर-ए-शीरीं-हरकात
आह को दिल के उपर तेशा-ए-फ़रहाद किया

वली मोहम्मद वली




आरज़ू-ए-चश्मा-ए-कौसर नईं
तिश्ना-लब हूँ शर्बत-ए-दीदार का

वली मोहम्मद वली




ऐ नूर-ए-जान-ओ-दीदा तिरे इंतिज़ार में
मुद्दत हुई पलक सूँ पलक आश्ना नईं

वली मोहम्मद वली




ऐ नूर-ए-जान-ओ-दीदा तिरे इंतिज़ार में
मुद्दत हुई पलक सूँ पलक आश्ना नईं

वली मोहम्मद वली




चाहता है इस जहाँ में गर बहिश्त
जा तमाशा देख उस रुख़्सार का

वली मोहम्मद वली




छुपा हूँ मैं सदा-ए-बाँसुली में
कि ता जानूँ परी-रू की गली में

वली मोहम्मद वली